UPSC INTERVIEW QUESTIONS FOR 2020

UPSC परीक्षा में इंटरव्यू काफी अहम होता है. कई बार इंटरव्यूवर उम्मीदवारों की हाजिर जवाबी और IQ को चेक करने के लिए ट्रिकी सवाल भी पूछ लेते हैं जिसे सुन इंटरव्‍यू देने आए उम्मीदवार का दिमाग चकरा जाता है. आइये जानते हैं ऐसे ही सवालों और उनके जवाब के बारे में..

जानें उन सवालों के बारे में..

1- आप एक कच्चे अंडे को ठोस सतह पर कैसे छोड़गे कि यह क्रैक ना हो?

जवाब- ठोस सतह अंडे से के गिरने से नहीं टूटेगी. आप कैसे भी अंड़े को छोड़ सकते हैं.  

2. आधा सेब की तरह दिखता है?

जवाब- आधे सेब की तरह ही.

3. अगर मैं आपकी बहन के साथ भाग जाऊं तो आप क्या करेंगे ?

जवाब- इस सवाल का जवाब जिस उम्मीदवार ने दिया है उसे चुन लिया गया था. उनका जवाब था कि “मेरी बहन के लिए आपसे बेहतर मैच नहीं मिलेगा”.

4.  एक सीधी लाइन खींच कर इक्वेशन को सही साबित करें- 5+5+5=550.

जवाब- इसमें कहा गया है कि आपको सीधी लाइन खींचनी हैं. आप तिरछी सीधी लाइन भी तो खींच सकते हैं. इस पर आप पहले + के निशान पर तिरछी लाइन खींचने पर यह अंक 4 बन जाएगा. जिसके बात ये 545+5=550.

5. () + () + () + () + () = 30

जवाब-  ये रहा आपका सवाल और इसमें आप सिर्फ निम्नलिखित संख्याएं ही इस्तेमाल कर सकते है: 1, 3, 5, 7, 9, 11, 13 और 15। यदि आवश्यक हो तो आप संख्या दोहरा सकते हैं. जवाब में कुल राशि 30 होनी चाहिए.

6. क्या आप तीन लगातार दिनों के नाम बोल सकते हैं. बस शर्त केवल इतनी सी है कि उसमें बुधवार ,शुक्रवार और रविवार नहीं आना चाहिए?

जवाब- आप जवाब में यस्टरडे, टुडे और टुमारो बोल सकते हैं.

7. आप सुबह उठे और आप को पता चले कि आप गर्भवती  है तो आप क्या करेंगी.

जवाब- आईएस के इंटरव्यू में जिस लड़की सेलेक्शन हुआ था उसने जवाब में कहा- मैं बहुत खुश होंगी और सबसे पहले जाकर अपने पति को यह खबर सुनाउंगी और सेलिब्रेट करूंगी.

8. पीकॉक एक पक्षी है, लेकिन वह अंडे नहीं देता, फिर उसके बच्चे कहां से आते हैं.

जवाब- पीकॉक नहीं बल्कि अंडे पीहैन देती है. और अंडो से उनके बच्चे निकलते हैं.  

9. दो जुड़वा बच्चे आर्दश और अनुपम मई में पैदा हुए, लेकिन उनका जन्मदिन जून में आता है. ये कैसे संभव है?

जवाब- क्योंकि मई एक शहर का नाम भी है.

10. एक आदमी आठ दिन बिना नींद के कैसे रह सकता है?

जवाब- क्योंकि वह रात में सोता है.

MY NAME IS ADITYA KUMAR MISHRA I AM A UPSC ASPIRANT AND THOUGHT WRITER FOR MOTIVATION

Related Posts

पिता किसान, तीसरी बार क्रैक किया UPSC, पढ़ें रवि सिहाग के IAS बनने की कहानी

कैसे आया यूपीएससी का ख्याल – रवि बताते हैं कि वे अपने पिता के साथ बचपन से ही खेती-किसानी का काम देखते थे. बीए तक उन्होंने खेती…

UPSC 2021: श्रुति शर्मा ने बताया सफलता का राज, कैसे बनीं IAS टॉपर

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2021 में टॉप करने वाली श्रुति शर्मा ने अपनी तैयारी के बारे में बताया कि वह अपने नोट्स बनाया करती थीं। नोट्स बनाने…

UPSC CSE 2021 Final Result : यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2021 के नतीजे घोषित, श्रुति शर्मा ने किया टॉप

UPSC CSE Final Result 2021 : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी)  सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2021 का रिजल्ट ( UPSC Exam Result 2021 ) घोषित कर दिए…

IAS रिया डाबी से जानें सफलता के मंत्र, कैसे तैयारी कर हासिल की UPSC में 15वीं रैंक

आईएएस टीना डाबी (IAS Tina Dabi) की छोटी बहन रिया डाबी (IAS Riya Dabi) भी अपनी बड़ी बहन के नक्शेकदम पर चल रही है. टीना डाबी ने…

UPSC IAS इंटरव्यू में पूछा- इतने IIT पासआउट युवा सिविल सेवा परीक्षा

UPSC Civil Services IAS Interview question : यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के इंटरव्यू में आपके डीएएफ (डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म) से ही ज्यादातर प्रश्न पूछे जाते हैं। डीएएफ…

UPSC Mains: तैयारी के ये खास टिप्स अपनाकर IAS बनी ये IPS अफसर

UPSC Mains: तैयारी के ये खास टिप्स अपनाकर IAS बनी ये IPS अफसर मध्यप्रदेश की रहने वाली गरिमा अग्रवाल ने जून 2018 में प्रीलिम्स परीक्षा पास की….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *