क्या आप एक साल में UPSC की तैयार कर सकते हैं-

बात यहां एक साल की नहीं हो सकती बात हां यह जरूर हो सकती है कि पहले ही अटेम्‍पट में आप सिविल सर्विसेज क्रेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको —
पहले=
अपनी परीक्षा प्रणाली से अच्‍छी तरह अवगत होना होगा कि सिविल सर्विसेज एग्‍जाम क्‍या है ? कैसे हम इस एग्‍जाम की तैयारी कर सकते हैं?

दूसरा =
पाठ्यक्रम आपको अच्‍छे से पता होना चाहिये सिविल सर्विसेज के पाठ्यक्रम को आप अपने दिमाग में फिट बैठा ले ताकि इससे आपको पता रहेगा कि पढ़ने या न पढ़ने वाली सामग्री कौनसी है।तीसरा=
 आपको करेन्‍ट अफेयर्स / करेंट जीके पर जितना हो सके सार्वाधिक बल देना क्‍योंकि प्री और मैन्‍स दोनों में करेन्‍ट अफेयर्स का काफी योगदान है।

चौथा=
 मॉक टेस्‍ट का अधिक से अधिक मॉक टेस्‍ट दीजिए यह आपको परीक्षा को महत्‍व बताएगा कि किस प्रकार के सवाल सिविल सर्विसेज में आ सकते हैं। मॉक टेस्‍ट अत्‍यंत जरूरी है।

पांचवा=
संक्षिप्‍त और टू दॉ पाइंट आपका जवाब होना चाहिये। सिविल सर्विसेज में आपकी लेखन कला का भरपूर योगदान रहता है यह दर्शाता है कि आपने जवाब जो पूछा गया है उसका उत्‍तर किस तरह से लिखा है क्‍या वह पाइंट टू पाइंट और संक्षिप्‍त में है जो पूछा गया है या उसमें कुछ और ही वृत्‍तान्‍त चल रहा है जो कि नहीं होना चाहिए।

छठा=
ऑपशनल सब्‍जेक्‍ट का यानी वैकल्पिक विषय का चुनाव करना। आपको जिस विषय में महारत हासिल है उसी विषय का चुनाव करिये क्‍योंकि यह आपको मैन्‍स एग्‍जाम में अच्‍छे अंक दिला सकता है।

सातवां=
प्री और मैन्‍स की तैयारी एक साथ करना। सामान्‍य अघ्‍ययन का जो विषय है प्री और मैन्‍स वो कही न कहीं एक दूसरे से जुडा हुआ है। इसके साथ ही करेन्‍ट जीके भी प्री और मैन्‍स अच्‍छा वेटेज रखती है।

आठवां=
 एनसीईआरटी पुस्‍तकों का अधिक से अधिक अध्‍यनन करना । कक्षा 6 से लेकर 12 वीं की पुस्‍तकों को कम से कम तीन से चार बार अध्‍ययन कर रिवीजन करना अत्‍यधिक महत्‍वपूर्ण है। बिना इन पुस्‍तकों के आप सिविल सर्विसेज की तैयारी करना अनुपयोगी होगा।

नवां=
किसी भी टॉपिक के लिए कम पुस्‍तकों का अध्‍ययन करना। कम से कम एक या दो पुस्‍तकों का। अगर आप किसी भी टॉपिक के लिए ज्‍यादा पुस्‍तकों का अध्‍ययन करते है तो आप अधिक कन्‍फ्यूज होंगे और आपका समय भी खराब होगा।

दसवां=
 पूर्व के सिविल सर्विसेज के प्रश्‍नो का अध्‍ययन बेहद जरूरी है क्‍योंक अगर आप पूर्व के प्रश्‍नों का अध्‍ययन नहीं करेंगी तो आपको परीक्षा में पूछे गये सवालों का पैटर्न समझने में दिक्‍कत होगी इसलिए यह बेहद जरूरी है कि आप पूर्व के प्रश्‍नों का अधिक से अधिक अध्‍ययन करें।

ग्‍याहरवां=
लेखन अभ्‍यास अधिक से अधिक करें क्‍योंकि मैन्‍स परीक्षा में आप सारे सवालो का जवाब समय में दें नहीं पाते इसीलिए आपको लेखन अभ्‍यास पर अत्‍यधिक जोर देना पड़ेगा ताकि कोई भी महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न एग्‍जाम में आप से छूटे नहीं ।

बारहवां=
है आपको अपने उत्‍तरों को टू दॉ पाइंट लिखना बेहद जरूरी है क्‍योंकि इससे आपको ज्‍यादा स्‍कोर करने में मदद मिलेगी।

तेरहवां=
है साक्षात्‍कार इसके लिए आपकी क्‍या हॉबी है आपकी जॉब अगर कोई है तो आप कहां से आते हैं इत्‍यादि आदि से जुडे सवालो से गुजरना होता है। साक्षात्‍कार के लिए आप कॉचिंग या इंटरनेट का भी सहारा ले सकते हैं। जो आपके लिए काफी मददगार सिद्ध हो सकते हैं।बाकी एक बात और मैं कहना चाहूंगा कि सेल्‍फ मोटिवेटेड रहीये इस से आप किसी भी और कैसी भी मुश्किलों का सामना करने में सक्ष्‍म है अगर आपको एक ईमानदार और दबंग आईएएस ऑफिसर बनना है।

POST BY QUORA

2 thoughts on “क्या आप एक साल में UPSC की तैयार कर सकते हैं-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *