मुश्किल भरे गुजरे तीन साल फिर सफलता की हैट्रिक , JNU, DU से की पढ़ाई, ठुकराई CRPF असिस्टेंट कमांडेंट की नौकरी

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने UPPSC PCS 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा (UPPSC PCS Exam) में शाहजहांपुर के BSA कुमार गौरव ने टॉप-10 लिस्ट में जगह बनाई है. उन्हें UPPSC PCS की परीक्षा में 5वां रैंक मिला है. इनका जीवन भी काफी उतार चढ़ाव से भरा रहा है. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) से पीएचडी के दौरान CRPF में असिस्टेंट कमांडेंट (Assistant Commandant) की मिली नौकरी को ठुकरा दिया है ताकि वह अपनी पढ़ाई को पूरा कर सकें. इस नौकरी (Job) को ठुकराने के बाद उनके तीन साल बहुत मुश्किल भरे रहे. नौकरी (Sarkari Naukri) पाने के लिए उन्होंने कई प्रयास किए लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. लेकिन वे हार नहीं माने और लगातार प्रयास करते रहे.

CRPF की नौकरी ठुकराने के बाद मुश्किल भरा था दौर

पीसीएस परीक्षा की टॉप-10 सूची में पांचवां स्थान हासिल करने वाले शाहजहांपुर के बीएसए कुमार गौरव का जीवन काफी उतार चढ़ाव भरा रहा। दिल्ली विश्वविद्यालय से पीएचडी करते समय जब उन्हें सीआरपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर नौकरी मिली तो उसे पढ़ाई पूरी करने के चक्कर में उन्होंने ठुकरा दिया।

असिस्टेंट कमांडेंट की नौकरी ठुकराने के बाद उनके तीन साल बड़े मुश्किल भरे गुजरे। उन्होंने नौकरी के लिए काफी प्रयास किया लेकिन कहीं सफलता नहीं मिली। मगर उन्होंने हौसला नहीं हारा फिर तीन साल बाद एक के बाद एक नौकरियों से उनकी झोली में भरती चली गई।


कुमार गौरव अंबेडकरनगर जिले के रामनगर ब्लॉक के गांव उमरी भवानी के रहने वाले हैं। उनके पिता चंद्र प्रकाश द्विवेदी सेवानिवृत्त ग्राम विकास अधिकारी हैं। मां शकुंतला देवी गृहिणी। कुमार गौरव की प्रारंभिक शिक्षा गांव में हुई। इसके बाद इंदईपुर इंटर कॉलेज से इंटरमीडिएट, फिर इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से स्नातक और जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी से परास्नातक किया।

 

पत्नी योगिता हैं इंजीनियर 

कुमार गौरव की पत्नी योगिता ओझा इंजीनियर हैं और वह निजी कंपनी में कार्यरत हैं। कुमार गौरव बताते हैं कि धैर्य, साहस और ईमानदारी का कोई विकल्प नहीं होता है। राष्ट्रीय आंदोलन के नेता हो या बड़े आईकॉन है। इन सभी का सर्वकालिक जवाब होता है कि मेहनत और ईमानदारी से लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *