MPPSC पास करके आंचल अग्रवाल बनी नायब तहसीलदार MPPSC का 3 साल बाद आया रिजल्ट

उमरिया जिले के चंदिया तहसील में पदस्थ नायब तहसीलदार कर्तव्य अग्रवाल की पत्नी आचल अग्रवाल का सिलेक्शन नायब तहसीलदार के पद पर हुआ है। 3 साल बाद आए एमपीपीएससी के रिजल्ट में अंचल अग्रवाल का सिलेक्शन हुआ है। आंचल अग्रवाल कटनी जिले के बरही नगर परिषद के अध्यक्ष पीयूष अग्रवाल की बहू है। उनके बेटे कर्तव्य अग्रवाल पूर्व में ही नायाब तहसीलदार बन चुके हैं जो उमरिया जिले के चंदिया तहसील में पोस्टेड हैं।

आंचल अग्रवाल की पढ़ाई, सरस्वती स्कूल से हुई है. कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12वीं तक की पढ़ाई में हर साल उन्होंने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं. इतना ही नहीं आंचल अग्रवाल, स्कूल में होने वाली खेल कूद की प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हमेशा से आगे रही हैं.

आंचल ने 12वीं की परीक्षा अच्छे अंकों से पास करने के बाद JEE एग्जाम में सफलता पायी थी. काउंसलिंग के बाद आंचल को शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज रीवा में एडमिशन मिला. यहां से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद आंचल ने एमपीपीएससी (MPPSC) की तैयारी शुरू कर दी.आंचल ने MPPSC की तैयारी दिल्ली से की. यहां पर उन्होंने जमकर मेहनत की और नायब तहसीलदार पद के लिए चयनित हुई. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपनी परिजन, गुरुजनों और मित्रों को दिया है.

वर्तमान में आँचल अग्रवाल महिला बाल विकास विभाग शहर रीवा में सुपरवाइजर के पद में 2018 से पदस्थ है। इनका विवाह फरवरी 2023 में उमरिया के चंदिया में पदस्थ तहसीलदार कर्तव्य अग्रवाल से हुआ था।उल्लेखनीय है कि एमपीपीएसी 2019 की परीक्षा का परिणाम 3 साल बाद मंगलवार को  घोषित हुआ है। पत्नी-पत्नी दोनों का लक्ष्य कलेक्टर बनने का है और वे सर्विस के साथ-साथ आईएएस की तैयारी में भी जुटे हुए है।

खास बात यह है कि आंचल अग्रवाल के पति कर्तव्य अग्रवाल भी नायब तहसीलदार हैं. नायब तहसीलदार बनने के पहले कर्तव्य अग्रवाल का जेलर के रूप में सलेक्शन हुआ था. बाद में इनका सलेक्शन नायब तहसीलदार के रूप में भी हो गया था. आंचल और कर्तव्य की शादी फरवरी 2023 में हुई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *