केंद्रीय बजट क्या होता है ?

केंद्रीय बजट की परिभाषा एवं प्रकार

बजट के माध्यम से हम यह जानने की कोशिश करते हैं कि सरकार ने अगले वित्‍त वर्ष के लिए किन चीजों पर कर (Tax) बढ़ाकर उनके मूल्‍य में वृद्धि कर दी है और किन चीजों पर सब्सिडी (Subsidy) के माध्‍यम से अथवा किसी अन्‍य तरीके से मूल्‍य में कुछ कमी करते हुए आम लोगों को राहत दी है|

बजट (Budget), सरकार की एक वित्त वर्ष के दौरान होने वाली आय और व्यय का ब्यौरा होता है | केंद्र सरकार, बजट के माध्यम से देश को यह बताती है कि उसको किन मदों से आय प्राप्त होगी और वह किन मदों पर कितना खर्च करेगी |

बजट का अर्थ क्या है?

“बजट” शब्द अंग्रेजी के शब्द “bowgette” से लिया गया है, जिसकी उत्पत्ति फ्रेंच शब्द “bougette” से हुई है| “bougette” शब्द भी “Bouge” से बना है जिसका अर्थ चमड़े का बैग होता है| 

बजट, एक निश्चित अवधि में सरकार की आय और व्यय का लेखा-जोखा होता है | बजट भाषण में वित्त मंत्री पूरे देश को यह बताता है कि पिछले, वर्तमान और अगले वित्त वर्ष में उसको किन-किन श्रोतों से पैसा मिला/मिलेगा  और किन-किन मदों पर खर्च किया जायेगा?

history of Budget 2023 26 finance ministers presented the general budget in  the Parliament | बजट के इतिहास में 26 वित्‍त मंत्रियों ने संसद में पेश किया  आम बजट, यहां जानें ऐसे कुछ अनसुने तथ्य - India TV Hindi

हर साल बजट क्यों बनाया जाता है? 

अगले वित्तवर्ष के लिए अनुमानित खर्चों को पूरा करने के लिए धन (Funds) की व्‍यवस्‍था करने के लिए सम्‍यक उपाय (जैसे- कुछ चीजों पर कुछ खास तरह के नए Tax लगाने या बढ़ाने अथवा किसी वस्तु या सेवा पर पहले से दी जा रही सब्सिडी (Subsidy) को कम या खत्‍म करना आदि) करती है।

अगले वित्तवर्ष में देश के विभिन्‍न क्षेत्रों (जैसे- उद्योग, विनिर्माण, शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन आदि) में किए जाने वाले विभिन्‍न प्रकार के विकास कार्यों में होने वाले खर्चों का अनुमान लगाती है।

आय (Income) व व्‍यय (Expenditure) के इसी ब्‍यौरे का नाम बजट (Budget) है और प्रत्‍येक बजट एक निश्चित अवधि के लिए बनाया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *