पंचवर्षीय योजनाएं एवं भारतीय कृषि

  • इसमें देश में खाद्य संकट को दूर करने के उद्देश्य से कृषि क्षेत्र को प्राथमिकता दी गई कुल राजस्व आवंटन का 31% कृषि क्षेत्र को प्रदान किया गया |
  • परिणामत: तथा औसत वार्षिक उत्पादन 67 लाख टन रहा जबकि लक्ष्य 62 लाख टन का था |

दूसरी पंचवर्षीय योजना

  • इसमें कुल व्यय का 20% भाग कृषि को आवंटित किया गया परिणामत: उत्पादकता में कमी आई |

तीसरी पंचवर्षीय योजना (1961-66)

  • इसमें पुन: कृषि को विशेष प्राथमिकता दी गई, इस योजना में गहन कृषि कार्यक्रम के तहत कृषि जिला कार्यक्रम एवं अधिक उपज वाली किस्म पर विशेष ध्यान दिया गया किंतु भयंकर सूखे के कारण यह योजना पूर्ण रुप से सफल नहीं रही|
  • सूखे तथा युद्ध की स्थिति को देखते हुए 1966 से 1969 तक नवीन योजना आरंभ न हो सकी अतः इसी समय हरित क्रांति का शुभारंभ किया गया |

चौथी पंचवर्षीय योजना (1969-74)

  • कृषि क्षेत्र में अनुसंधान तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के उपयोग पर विशेष बल देते हुए प्रारंभ की गई इसमें कुल योजना व्यय का 22 प्रतिशत कृषि क्षेत्र को आवंटित किया गया |

पांचवी पंचवर्षीय योजना (1974-79)

  • इसमें कुल परिव्यय का 15% कृषि क्षेत्र को आवंटित किया गया कुल मिलाकर पहली पंचवर्षीय योजना से पांचवी पंचवर्षीय योजना तक (तीसरी योजना को छोड़कर) वास्तविक उत्पादन का लक्ष्य से अधिक ही रहा|
  • इस योजना में खाद्यान्न उत्पादन का लक्ष्य 1520 लाख टन रखा गया था जबकि उत्पादन लक्ष्य से अधिक (1840 लाख टन) हुआ फलत: इस स्थिति को कुछ विद्वानों ने द्वितीय हरित क्रांति की संज्ञा दी |

छठी पंचवर्षीय योजना (1980-85)

  • इस योजना से हरित क्रांति का दूसरा चरण शुरू हुआ इसमें कृषि क्षेत्र में अधिक निवेश एवं प्रबंधन पर बल दिया गया |

सातवीं पंचवर्षीय योजना (1985-90)

  • इसमें कपास को छोड़कर सभी फसलों का उत्पादन लक्ष्य से अधिक रहा |

आठवीं पंचवर्षीय योजना (1992-97)

  • कृषि क्षेत्र में विकास दर 4.7 प्रतिशत रही |

नौंवी पंचवर्षीय योजना (1997-2002)

  • यह कृषि के संबंध में असफल मानी जाती है, इस दौरान कृषि क्षेत्र में विकास दर मात्र 2.5 प्रतिशत रही |

दसवीं पंचवर्षीय योजना (2002-07)

  • इसमें राष्ट्रीय कृषि नीति-2000 को अपनाया गया इस नीति में मृदा स्वास्थ्य एवं जल जैसे संसाधनों के प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया गया इस योजना में कृषि क्षेत्र की वार्षिक विकास दर 2.4 प्रतिशत रही

11वी पंचवर्षीय योजना

कृषि उत्पादकता में वृद्धि रोजगार सृजन भूमि पर जनसंख्या दबाव कम करने तथा ग्रामीण क्षेत्रों में असमानता को कम करने जैसे महत्वपूर्ण लक्ष्य निर्धारित किए गए इस योजना में कृषि में 4% वृद्धि का वार्षिक लक्ष्य निर्धारित किया गया

बारहवीं पंचवर्षीय योजना (2012-17)

इसके दृष्टिकोण पत्र में कृषि क्षेत्र के लिए 4% विकास दर का लक्ष्य निर्धारित किया गया है इसमें अनुसंधान पर विशेष बल देते हुए प्रद्योगिकी को कृषि विकास का इंजन बताया गया है इसमें कृषि क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने के लिए सार्वजनिक निजी भागीदारी पर बल दिया गया है बागवानी कृषि एवं बाजरा तक किसानों की पहुंच पर विशेष ध्यान देने की बात भी दृष्टिकोण पत्र में कही गई है |

Related Posts

आपूर्ति श्रृंखला की बाधाओं सहित विभिन्न चुनौतियों के कारण भारत में खाद्य मुद्रास्फीति को बढ़ावा मिल रहा है। इन चुनौतियों के मुख्य कारण क्या हैं और इनका समाधान किस प्रकार किया जा सकता है? चर्चा कीजिये। UPSC NOTES

परिचय: खाद्य मुद्रास्फीति का तात्पर्य समय के साथ खाद्य पदार्थों की कीमतों में वृद्धि होने से है। इससे उपभोक्ताओं (विशेषकर समाज के गरीब और कमजोर वर्गों) की…

आपूर्ति श्रृंखला की बाधाओं सहित विभिन्न चुनौतियों के कारण भारत में खाद्य मुद्रास्फीति को बढ़ावा मिल रहा है। इन चुनौतियों के मुख्य कारण क्या हैं और इनका समाधान किस प्रकार किया जा सकता है? UPSC NOTE

भारत में खाद्य मुद्रास्फीति के कारण भारत में खाद्य मुद्रास्फीति के मुख्य कारण निम्नलिखित हैं: परिचय: खाद्य मुद्रास्फीति का तात्पर्य समय के साथ खाद्य पदार्थों की कीमतों…

भारतीय अर्थव्यवस्था के लिये प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) के महत्त्व को स्पष्ट करते हुए FDI में आई हालिया गिरावट के कारणों का विश्लेषण कीजिये। भारत में FDI बढ़ाने हेतु उपचारात्मक सुझाव दीजिये। UPSC NOTE

परिचय– प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) एक प्रकार का सीमा पार निवेश है जिसमें एक देश का निवेशक दूसरे देश के किसी उद्यम में स्थायी रुचि स्थापित करता…

खुला बाज़ार परिचालन (OMOs) क्या है तथा इससे अर्थव्यवस्था में मुद्रा आपूर्ति और ब्याज दरें किस प्रकार प्रभावित होती हैं? UPSC NOTE

खुला बाज़ार परिचालन (OMOs) एक मौद्रिक नीति उपकरण है जिसका उपयोग केंद्रीय बैंक द्वारा मुद्रा आपूर्ति को नियंत्रित करने के लिए किया जाता है। OMOs में, केंद्रीय…

भारत में वस्तु एवं सेवा कर (GST) व्यवस्था लागू होने से कराधान संरचना में आमूल-चूल परिवर्तन आया है, लेकिन कुछ विसंगतियों के कारण इसकी प्रभावशीलता कम हो गई है। चर्चा कीजिये UPSC NOTE

परिचय: वस्तु एवं सेवा कर (GST) को भारत की कर प्रणाली में बदलाव लाने वाला एक ऐतिहासिक परिवर्तन घोषित करते हुए लागू किया गया। GST, एक व्यापक…

भारत की ग्रामीण अर्थव्यवस्था में कृषि विपणन की भूमिका और एक मजबूत कुशल विपणन प्रणाली प्राप्त करने में इसके सामने आने वाली चुनौतियों का परीक्षण कीजिये। इन चुनौतियों से निपटने, किसानों और समग्र अर्थव्यवस्था के लाभ तथा कृषि विपणन को बढ़ावा देने के लिये क्या-क्या उपाय किये जा सकते हैं? प्रासंगिक उदाहरणों सहित चर्चा कीजिये। UPSC NOTE

परिचय– खेत से कृषि उत्पादों को खरीदने, बेचने और ग्राहक तक वितरित करने की प्रक्रिया को कृषि विपणन कहा जाता है। इसमें बिचौलियों का एक जटिल नेटवर्क…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *